Image result for jio prime 2019 hindijio के पास अब करीबन 17 करोड़ 50 लाख से अधिक मौजूदा जियो प्राइम मेंबर्स के लिए जियो एक और बोनस लाया है। 31 मार्च 2018 तक जिसने भी जियो प्राइम मेंबरशिप ली होगी, वे अगले एक वर्ष तक बिना कोई शुल्क चुकाए जियो प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकेंगे। जियो के मौजूदा ग्राहकों को शुल्क दे कर जियो प्राइम मेंबरशिप को रिन्यू नही कराना होगा। उन्हें बिना शुल्क के ही 1 और वर्ष जियो प्राइम मेंबरशिप मिल जाएगी। जियो ने कहा है कि वो अपने साथ जुड़े सभी लॉयल प्राइम सदस्यों को महत्वपूर्ण समझता है और इन संस्थापक सदस्यों के लिए अतिरिक्त लाभ और सर्वश्रेष्ठ मूल्यों पर अपनी सेवाएं जारी रखेगा।



Image result for jio prime 2019 hindiपिछले  एक साल में जियो प्राइम मेंबर्स को मिले फायदे: बेहतरीन टैरिफ जियो प्राइम मेंबर्स को 20% से 50% अधिक वैल्यू का मिलना 550+ लाइव टीवी चैनल 6,000+ फिल्में लाखों वीडियो / टीवी शो 1.4+ करोड़ गाने 5,000+ पत्रिकाएं 500+ समाचार पत्र MYJIO - डिजिटल गैटवे  24 X 7 सेल्फ सर्विस और अकाउंट मैनेजमेंट बस एक क्लिक पर सभी जियो ऐप बेस्ट डील और ऑफ़र केवल जियो ग्राहकों के लिए विशेष कंटेंट शीतकालीन ओलंपिक 2018 विशेष रूप से JioTV पर निदहास क्रिकेट ट्रॉफी 2018 विशेष रूप से JioTV पर Carabao कप विशेष रूप से JioTV पर (अर्सेनल बनाम मैनचेस्टर सिटी) जियो केबीसी प्ले अलॉन्ग - "प्ले केबीसी विथ अमिताभ बच्चन" मशहूर हस्तियों और खेल हस्तियों के मेल मुलाकात को मौका लाइव शो और कॉन्सर्ट्स - फिल्मफेयर, जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट, एड शीरान कॉन्सर्ट, लेक्मे फैशन वीक, जियो मामी फिल्म फेस्टिवल LiveTV का 7 दिन तक का कैच-अप  खेलों में इंटरएक्टिविटी - निदहास ट्रॉफी के दौरान 6 अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री और 5 अलग-अलग कैमरों में से चुनाव अगर आप भी जियो प्राइम मेंबरशिप के फायदे उठाना चाहते हैं तो 31 मार्च से पहले MyJio एप डाउनलोड करें। app को ओपन कर उसमे लॉग इन करे

Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

0 comments:

Post a Comment

Jio का बंपर धमाका, अब पाय एक साल तक Jio प्राइम मेंबरशिप बिलकुल फ्री

jio के पास अब करीबन 17 करोड़ 50 लाख से अधिक मौजूदा जियो प्राइम मेंबर्स के लिए जियो एक और बोनस लाया है। 31 मार्च 2018 तक जिसने भी जियो प्राइ...

 
Top